सतर्कता गैलरी

हिल (इंडिया) लिमिटेड सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह 2024

हिल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा "सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि" विषय पर 28 अक्टूबर, 2024 से 03 नवंबर, 2024 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 का आयोजन किया गया। कंपनी के निगमित कार्यालय, सभी यूनिटों और क्षेत्रीय बिक्री कार्यालयों के सभी कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा दिलाई गई।

सत्‍यनिष्‍ठा की शपथ

मेरा विश्‍वास है कि हमारे देश की आर्थि, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्‍टाचार एक बड़ी बाधा है । मेरा विश्‍वास है कि भ्रष्‍टाचार का उन्‍मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को साथ मिल कर कार्य करने की आवश्‍यकता है ।

मेरा मानना है कि प्रत्‍येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए तथा उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्‍यनिष्‍ठा के उच्‍चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिए तथा भ्रष्‍टाचार के विरूद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए ।

अत:, मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि :-

  • जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी तथा कानून के नियमों का पालन करूँगा ;
  • ना तो रिश्‍वत लूँगा और न ही रिश्‍वत दूँगा ;
  • सभी कार्य ईमानारी तथा पारदर्शी रीति से करूँगा ;
  • जनहित में कार्य करूँगा ;
  • अपने निजी आचरण में ईमानदार दिखाकर उदाहरण प्रस्‍तुत करूँगा ;
  • भ्रष्‍टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेन्‍सी को दूँगा ।

 

सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 के दौरान प्रधान कार्यालय, क्षेत्रीय बिक्री कार्यालयों और यूनिटों के कर्मचारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों जैसे निबंध लेखन, कविता लेखन, नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । हिल कार्मिकों के 5 से 8 तथा 9 से 15 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया ।

मेट्रो स्टेशनों, स्कूलों, ग्राम पंचायतों आदि जैसे प्रमुख स्थानों और हिल (इंडिया) लिमिटेड के सभी कार्यालयों में पोस्टर और बैनर प्रदर्शित किए गए। व्यय विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के खरीद मैनुअल के अनुसार माल की खरीद के लिए मैनुअल पर एक सार-संग्रह लॉन्च किया गया।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह - 2024 के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।

हिल (इंडिया) लिमिटेड सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह 2024

हिल (इंडिया) लिमिटेड सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह 2024

vigilance gallery
vigilance gallery
vigilance gallery
vigilance gallery
vigilance gallery
vigilance gallery
vigilance gallery
vigilance gallery