प्रबंधन टीम

कंपनी के निदेशक मंडल में 7 निदेशक हैं, जिनका प्रोफाइल निम्नानुसार है:-

बोर्ड के सदस्य


डॉ0 एस. पी. मोहन्ती
निदेशक (विपणन)
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक(अतिरिक्त प्रभार)
(निदेशक (विपणन)का अतिरिक्‍त प्रभार)

डॉ0 एस. पी. मोहन्ती, कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक (निदेशक (विपणन) का अतिरिक्‍त प्रभार) ने ब्रहमपुर विश्व विद्यालय, ओडि़शा से व्यवसाय प्रबन्धन (बिज़नेस मैनेजमेंट) में मास्टर (स्नातकोत्तर) किया है । उन्होंने आई.आई.एम, लखनऊ से कार्यकारी विकास कार्यक्रम और आई.आई.एम, कोलकाता से उन्नत प्रबन्धन कार्यक्रम पूर्ण किया है ।

डॉ0 मोहन्ती का मुख्य रुप से कृषि आदानों के विपणन में 30 वर्षों से अधिक का समृद्ध और विविध अनुभव है । उन्होंने वर्ष 1989 से 2015 तक मैसर्ज राष्ट्रीय कैमिकल्स एण्ड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, मुम्बई में भी विभिन्न पदों पर कार्य किया है । डॉ0 मोहन्ती को आर.सी.एफ.एल में वर्ष 1995 के दौरान ‘’वर्ष के मार्किटिंग मैन’’ का पुरस्कार तथा वर्ष 2012 में ‘’सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी’’ पुरस्कार प्राप्त हुआ है ।

डा0 मोहन्ती की अध्यक्षता में हिल (इंडिया) लिमिटेड को सुप्रसिद्ध संस्थानों द्वारा कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है जैसे:-ब्यूरोक्रेसी टूडे (सी.एस.आर एक्सीलेंस अवॉर्ड), स्कोच अवार्ड, भारतय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की), ग्रीनटेक सी.एस.आर. अवार्ड, राजभाषा विभाग से कीर्ति पुरस्कातर योजना के अंतर्गत राजभाषा कीर्ति पुरस्कार ।

डॉ0 एस. पी. मोहन्ती को दक्षिण अमेरिकी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध डा0 राधाकृष्णन, शिक्षक कल्याण और अनुसंधान एवं विकास केंद्र द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि (डी. लिट्ट) से सम्मा‍नित किया गया है । हाल ही में, इन्हें भारत के 50 सर्वाधिक प्रभावशाली ग्रामीण विपणन प्रौफैशनल्स के रूप में सम्मानित किया गया है ।

डॉ0 एस. पी. मोहन्ती को आर्थिक अध्ययन संस्थान (इंस्टिट्यूट ऑफ इकॉनोमिक स्टेडीज़) द्वारा ‘’उद्योग रत्न पुरस्‍कार’’ एवं ‘’उत्कृष्टता पुरस्कार'' से सम्मानित किया गया है । उन्‍हें हिन्‍‍‍‍दी दिवस 2016 के अवसर पर, श्री किरेन रिजीजू, गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार द्वारा अन्य उच्च गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति में ‘’हिन्दी गौरव’’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया । डॉ0 मोहन्ती को तमिलनाडू और असम के राज्यपाल द्वारा सराहनीय सेवा, उत्कृष्ट प्रदर्शन और उल्लेखनीय भूमिका के लिए ''भारत ज्योति पुरस्कार’’ से सम्मानित किया गया है । वे इंस्टिट्यूट ऑफ डायरेक्टर (एफ.आई.ओ.डी) के सदस्‍य भी हैं । डॉ0 मोहन्ती अपनी आधिकारिक क्षमता में विभिन्न देशों अर्थात ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड, नार्वे, डेनमार्क, नीदरलैंड, जर्मनी और फ्रांस के व्या‍पक रुप से दौरे कर चुके हैं । भारतीय उर्वरक संघ (पूर्वी क्षेत्र) द्वारा आयोजित विभिन्‍न सेमिनारों के लिए एक नियमित संकाय सदस्य हैं ।

 

श्री समीर कुमार बिश्वास
सरकारी निदेशक

श्री समीर कुमार बिश्वास आई. ए. एस. (1990 बैच) हिन्दुस्तान इन्सैक्टिसाइड्स लिमिटेड के निदेशक मण्डल में सरकार द्वारा एक नामित सदस्य हैं । श्री बिश्वास ने आई.आई.टी. मद्रास, चैन्नई से बी-टेक (विद्युत अभियांत्रिकी/इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) किया है तथा श्री बिश्वास ने जमनालाल बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज मुम्बई विश्वविद्यालय से सार्वजनिक नीति और प्रबन्धन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है । वे केलिफोर्निया, बर्कले विश्वविद्यालय में सार्वजनिक नीति के गोल्डमैन स्कूल के एक भूतपूर्व छात्र हैं तथा उनकी विशेष रूप से गरीबों के लिए बुनियादी ढॉंचा एवं शहरी आवास में सार्वजनिक नीति विश्लेषण और फार्मुलेशन में गहरी रूचि है ।

श्री बिश्वास रसायन और उर्वरक मंत्रालय, रसायन और पेट्रो रसायन विभाग, भारत सरकार में भी संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं । वे रसायन और पैस्टिसाइड्स उद्योगों की प्रशासनिक नीति तथा अन्य पहलुओं का कार्य संभाल रहे हैं । वे विभाग के अन्य सार्वजनिक उद्यम हिन्दुस्तान आर्गेनिक केमिकल्स लिमिटेड के बोर्ड के सदस्य भी हैं । रसायन और पेट्रो रसायन विभाग, भारत सरकार में संयुक्त सचिव (रसायन) के पद पर कार्य ग्रहण करने से पूर्व वे वस्त्र मंत्रालय में अल्प अवधि के लिए हस्तशिल्प में विकास आयुक्त रह चुके हैं । वर्ष 2012-14 के दौरान वे मुम्बई में धारावी पुनर्विकास परियोजना के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर कार्यरत थे । उनका महाराष्ट्र राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी के रूप में 23 वर्ष का अनुभव है । 2000 से 2012 तक वे महाराष्ट्र राज्य में कई वरिष्ठ पदों पर रहे : जैसे राज्य वस्त्र निगम तथा राज्य वित्तीय निगम में प्रबन्ध निदेशक, राज्य सड़क विकास कारपोरेशन में संयुक्त प्रबन्ध निदेशक के रूप में, एकीकृत बार्डर चैक पोस्ट परियोजना एवं मुम्बई ट्रॉंस हार्बर लिंक ब्रिज इत्यादि कई मेगा-मूलभूत परियोजनाओं पर उन्होंने कार्य किया है ।

 

श्री धर्मेंद्र कुमार मदान
सरकार द्वारा नामित निदेशक

श्री धर्मेंद्र कुमार मदान हिंदुस्तान कीटनाशकों लिमिटेड के बोर्ड में सरकार द्वारा नामित निदेशक हैं। अकादमिक रूप से, उन्होंने इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बी.ई. और वित्त प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा में किया है। श्री धर्मेंद्र कुमार मदान रसायन और पेट्रोरसायनविभाग, रसायन और उर्वरक मंत्रालय में निदेशक हैं। वे रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीनअन्य केन्द्रीोय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम,हिंदुस्तान फ्लूरो कार्बन लिमिटेडमें भी सरकार द्वारा नामित निदेशक हैं।

श्री मदान रक्षा उत्पारदनविभाग, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत आयुध निर्माणी बोर्ड में22 से अधिक वर्षों कासमृद्ध और विविध अनुभव रखते हैं। इससे पहले उन्होंने मेदक (आंध्र प्रदेश), कानपुर (उत्तर प्रदेश) और जबलपुर (मध्य प्रदेश) में स्थित आयुध निर्माणी में प्रबंधन स्तर पर विभिन्न क्षमताओं में काम किया है। श्री मदान ने मुख्य रूप से उत्पादन योजना, सामग्री योजना, निवेश योजना, परियोजना प्रबंधन, और विभिन्न विनिर्माण इकाइयों में रखरखाव के क्षेत्र में कार्य किया है।

 
वरिष्ठ प्रबंधनवरिष्ठ प्रबंधन
निगमित कार्यपालक इकाई के प्रमुख

श्री शशांक चतुर्वेदी

महाप्रबन्‍धक (विपणन)

श्री डी.डी. सोनवानी

यूनिट प्रमुख (रसायनी)

श्री राजेश कुमार एस. चौबे

महाप्रबन्‍धक (वित्त)

श्री पी.डी संकपाल

यूनिट प्रमुख (उद्योगमण्डल)

श्री महेन्‍द्र सिंह

महाप्रबन्‍धक (तकनीकी)

श्री बिजय कुमार महाराणा

यूनिट प्रमुख (बठिंडा)