श्री शशांक चतुर्वेदी, निदेशक (विपणन) व्यवसाय प्रशासन निष्णात (एम.बी.ए. - मार्केटिंग मैनेजमेंट) और कृषि विज्ञान निष्णात (एम.एस.सी. - कृषि/बागवानी) हैं तथा उन्हें कृषि रसायन और उर्वरक व्यवसाय खंड से संबंधित तकनीकी और वित्त के विभिन्न क्षेत्रों सहित विपणन और कार्यनीतिक प्रबन्धन के क्षेत्र में 27 से अधिक वर्षों का अनुभव है । इस कार्यकाल के दौरान, उन्होंने विभिन्न सरकारी और निजी संगठनों जैसे एस.पी.आई.सी. लिमिटेड, फोलिज क्रॉप सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, ग्रीनस्टार फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, नागार्जुन फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड और मैट्रिक्स फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के साथ काम किया, जो विभिन्न कृषि -आदानों (कृषि रसायन, बीज और उर्वरक) के विनिर्माणन और विपणन के अपने संबंधित क्षेत्र में प्रसिद्ध नाम हैं ।
निदेशक (विपणन) के रूप में अपनी नियुक्ति से पूर्व, श्री चतुर्वेदी हिल (इंडिया) लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक (विपणन) का पद संभाल रहे थे और संगठन की विपणन टीम का नेतृत्व कर रहे थे । इस अवधि के दौरान, कंपनी ने उर्वरक व्यवसाय क्षेत्र के अंतर्गत 21%, कृषि रसायन तकनीकी बिक्री के अंतर्गत 12% और बीज क्षेत्र के अंतर्गत 8% की वृद्धि दर्ज की है । देश भर हिल किसान समाधान केन्द्र की स्थापना के लिए एक पहल की गई थी, जिसके अंतर्गत देश भर में 57 केंद्र खोले गए । एफ.ए.सी.टी. ( उर्वरक के लिए ) और पी.आई. उद्योग (कृषि रसायन के लिए) के साथ विपणन टाई-अप आरंभ किया गया और सफलतापूर्वक क्रियांवित किया गया । इनके सक्षम नेतृत्व में, कंपनी ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के लिए लंबे समय तक चलने वाली कीटनाशक युक्त मच्दरदानी (एल.एल.आई.एन.) के लिए पहली आपूर्ति आदेश को सफलतापूर्वक निष्पादित किया । कृषि मंत्रालय, रसायन और उर्वरक मंत्रालय (डी.ओ.एफ.), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय आदि जैसे विभिन्न मंत्रालयों के साथ संपर्क और समन्वय कई परियोजनाओं को पूरा करने में सफल रहा है ।