प्रबंधन टीम

कंपनी के निदेशक मंडल में 7 निदेशक हैं, जिनका प्रोफाइल निम्नानुसार है:-

बोर्ड के सदस्य

श्री कुलदीप सिंह
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक
 

श्री कुलदीप सिंह ने 7 अगस्त, 2023 से हिल (इंडिया) लिमिटेड के नए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया है । इससे पहले, वह राष्ट्रीय बीज निगम में वरिष्ठ महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे ।

सिंह ने वाणिज्य में स्नातक (बी.कॉम, एम.ए.) किया है और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, दिल्ली से विपणन प्रबंधन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (पी.जी.डी.आई.एम.) प्राप्त किया है । 2001-2014 तक एस.एफ.सी.आई. में विपणन विभाग के प्रमुख, 2014-2023 तक राष्‍ट्रीय बीज निगम लिमिटेड में उत्पादन, विपणन और कानूनी और निगमित मामलों के प्रमुख जैसे विभिन्‍न विभागों में उत्तरदायित्‍व का निर्वहण करते हुए उनके पास कृषि (बीज) क्षेत्र में 28 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव है ।

उन्होंने नीतिगत मामलों और बीज के मूल्य निर्धारण के संबंध में राष्‍ट्रीय बीज निगम लिमिटेड में कई समितियों का नेतृत्व भी किया । वह राजस्थान बीज निगम, महाराष्ट्र बीज निगम और आंध्र प्रदेश बीज निगम के निदेशक भी थे ।.

श्री डी.एन.वी. श्रीनिवास राजू
निदेशक (वित्त)
 

श्री डी.एन.वी. श्रीनिवास राजू को हिल (इंडिया) लिमिटेड में निदेशक (वित्त) के रूप में नियुक्त किया गया है तथा उन्‍होंने 6 अप्रैल, 2022 से कार्यभार ग्रहण किया है । उन्‍हें उस्मानिया विश्‍वविद्यालय से वाणिज्‍य में स्‍नातक की डिग्री प्राप्‍त है तथा एक योग्‍य सनदी लेखापाल होने के साथ-साथ वे लागत प्रबन्‍धन लेखाकार भी हैं ।

इन्‍हें रसायन, बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं तथा लेखापरीक्षा एवं बीमा क्षेत्र में 23 वर्षों से अधिक का कार्य अनुभव है । इन्‍होंने निगमित खातों, वित्तीय योजना, विश्‍लेषण, राजकोषीय प्रकार्यों, वित्तीय सहमति एवं जोखिम प्रबन्‍धन को संभाला है ।

हिल में कार्य ग्रहण करने से पूर्व, वे रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार के एक उद्यम मैसर्ज हिन्‍दुस्‍तान फ्लूरोकार्बन्‍स लिमिटेड (एच.एफ.एल.) में अगस्‍त, 2015 से मुख्‍य वित्तीय अधिकारी के रूप में कार्यरत थे । एच.एफ.एल. में अपने कार्यकाल के दौरान इन्‍होंने प्रक्रिया एवं प्रणाली समुन्‍नत करने संबंधी कई पहल की हैं । इन-हाउस संसाधनों के साथ ओरैकल वातावरण में वस्‍तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) व्यवस्था में सुगम अंतरण कराया है ।

श्री शशांक चतुर्वेदी
निदेशक (विपणन)
 

श्री शशांक चतुर्वेदी, निदेशक (विपणन) व्‍यवसाय प्रशासन निष्‍णात (एम.बी.ए. - मार्केटिंग मैनेजमेंट) और कृषि विज्ञान निष्‍णात (एम.एस.सी. - कृषि/बागवानी) हैं तथा उन्‍हें कृषि रसायन और उर्वरक व्यवसाय खंड से संबंधित तकनीकी और वित्त के विभिन्न क्षेत्रों सहित विपणन और कार्यनीतिक प्रबन्‍धन के क्षेत्र में 27 से अधिक वर्षों का अनुभव है । इस कार्यकाल के दौरान, उन्होंने विभिन्न सरकारी और निजी संगठनों जैसे एस.पी.आई.सी. लिमिटेड, फोलिज क्रॉप सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, ग्रीनस्टार फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, नागार्जुन फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल लिमिटेड और मैट्रिक्स फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के साथ काम किया, जो विभिन्न कृषि -आदानों (कृषि रसायन, बीज और उर्वरक) के विनिर्माणन और विपणन के अपने संबंधित क्षेत्र में प्रसिद्ध नाम हैं ।

निदेशक (विपणन) के रूप में अपनी नियुक्ति से पूर्व, श्री चतुर्वेदी हिल (इंडिया) लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक (विपणन) का पद संभाल रहे थे और संगठन की विपणन टीम का नेतृत्व कर रहे थे । इस अवधि के दौरान, कंपनी ने उर्वरक व्यवसाय क्षेत्र के अंतर्गत 21%, कृषि रसायन तकनीकी बिक्री के अंतर्गत 12% और बीज क्षेत्र के अंतर्गत 8% की वृद्धि दर्ज की है । देश भर हिल किसान समाधान केन्‍द्र की स्थापना के लिए एक पहल की गई थी, जिसके अंतर्गत देश भर में 57 केंद्र खोले गए । एफ.ए.सी.टी. ( उर्वरक के लिए ) और पी.आई. उद्योग (कृषि रसायन के लिए) के साथ विपणन टाई-अप आरंभ किया गया और सफलतापूर्वक क्रियांवित किया गया । इनके सक्षम नेतृत्व में, कंपनी ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के लिए लंबे समय तक चलने वाली कीटनाशक युक्त मच्‍दरदानी (एल.एल.आई.एन.) के लिए पहली आपूर्ति आदेश को सफलतापूर्वक निष्पादित किया । कृषि मंत्रालय, रसायन और उर्वरक मंत्रालय (डी.ओ.एफ.), स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय आदि जैसे विभिन्न मंत्रालयों के साथ संपर्क और समन्वय कई परियोजनाओं को पूरा करने में सफल रहा है ।

श्री एच. काम सुआनथांग
सरकार द्वारा नामित निदेशक
 

श्री एच काम सुआंथांग को 13.12.2022 से हिल (इंडिया) लिमिटेड के बोर्ड में सरकार द्वारा नामित निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वह केंद्रीय सचिवालय सेवा 1996 बैच से हैं। वह वर्तमान में रसायन और उर्वरक मंत्रालय के रसायन और पेट्रोरसायन विभाग के संयुक्त सचिव (प्रशासन और मुख्‍य सर्तकता अधिकारी) के पद पर तैनात हैं।

श्रीमती दिव्‍या परमार
सरकार द्वारा नामित निदेशक
 

श्रीमती दिव्या परमार को 13.03.2024 से हिल (इंडिया) लिमिटेड के बोर्ड में सरकार द्वारा नामित निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वह भारतीय आर्थिक सेवा 2003 बैच से हैं। वह वर्तमान में रसायन और उर्वरक मंत्रालय के रसायन और पेट्रोरसायन विभाग के भारतीय आर्थिक सलाहकार के रूप में तैनात हैं।

श्री प्रमोद सैनी,
स्वतंत्र निदेशक
 

श्री प्रमोद सैनी, हिल (इंडिया) लिमिटेड के निदेशक मंडल में स्‍वतंत्र निदेशक हैं । इन्‍हें शामकी विश्‍वविद्यालय से कला स्‍नातक की डिग्री प्राप्‍त है । समाज सेवा इनकी विशेषज्ञता का क्षेत्र है ।

डॉ. एम शिवगुरुनाथन,
स्वतंत्र निदेशक
 

डॉ0 एम. शिवागुरूनाथन, हिल (इंडिया) लिमिटेड के निदेशक मंडल में स्‍वतंत्र निदेशक हैं । इन्‍हें बी.एच.एम.एस. (होम्‍योपैथी) कला स्‍नातक की डिग्री प्राप्‍त है । ये उमारानी क्‍लीनिक में डॉक्‍टर के रूप में कार्यरत हैं ।

 
वरिष्ठ प्रबंधन
निगमित कार्यपालक इकाई के प्रमुख

 

श्री डी डी सोनवानी

यूनिट प्रमुख (रसायनी)

 

श्री संतोष एम के

यूनिट प्रमुख (उद्योगमण्डल)

 

श्री अभिषेक कौशिक

इकाई प्रमुख (प्रभारी) (बठिंडा)