श्री नरेन्द्र मोदी
माननीय प्रधानमंत्री
श्री जगत प्रकाश नड्डा
माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और रसायन और उर्वरक मंत्री
श्रीमती अनुप्रिया पटेल
माननीय राज्य मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री
हिल (इंडिया) लिमिटेड ''पूर्व में हिंदुस्तान इंसेक्टिसाइड्स लिमिटेड (एचआईएल)'', रसायन और पेट्रो रसायन विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार का एक उद्यम है, इसकी स्थापना वर्ष मार्च, 1954 में, भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को डी.डी.टी. की आपूर्ति करने के उद्देश्य से की गई थी । इसके पश्चात्, कंपनी ने कृषि क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एग्रो पेस्टिसाइड्स में विविधीकरण किया और वर्ष 2018-19 में 478.24 करोड़ रुपए के टर्नऑवर के साथ आगे बढ़ी । वर्तमान में कंपनी कृषि रसायनों, बीजों का कार्य कर रही है तथा हाल ही में उर्वरकों का कारोबार भी आरम्भ किया है, ताकि एक ही स्थान पर कृषक समुदाय की सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके ।