उर्वरक

मिट्टी की पैदावार और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए उर्वरक प्रमुख घटक के रूप में कार्य करता है, जो देश की खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है । नाइट्रोजनयुक्त उर्वरक खंड में खपत होने वाला प्रमुख उर्वरक यूरिया है और भारत में खपत होने वाले सभी उर्वरकों का लगभग 55-60% है । फॉस्फेटिक उर्वरकों का उपयोग एन.पी. [डाई. अमोनियम फॉस्फेट या (डी.ए.पी.), जो भारत में उपयोग किया जाने वाला प्रमुख फॉस्फेटिक उर्वरक है] और एनपीके और सिंगल सुपर फॉस्फेट (एस.एस.पी. के विभिन्न स्तरों के साथ जटिल उर्वरकों के रूप में किया जाता है । पोटाश उर्वरकों में मुख्य रूप से म्यूरेट ऑफ पोटाश (एम.ओ.पी.) होता है । भारतीय मिट्टी में प्राथमिक पोषक तत्वों के उपयोग के लिए आदर्श अनुपात एन.पी.के. = 4:2:1 अनुमानित है ।

हिल (इंडिया) लिमिटेड ने वर्ष 2012-13 में सार्वजनिक स्वास्थ्य और कृषि रसायन के अपने व्यावसायिक क्षेत्रों से बीज क्षेत्र में और इसके पश्‍चात् वर्ष 2015-16 में उर्वरक क्षेत्र में विविधिकरण किया है । वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान हिल ने उर्वरक व्यवसाय क्षेत्र में पहले ही 125.00 करोड़ रुपये का कारोबार प्राप्‍त कर लिया है और कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 200.00 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2024-25 तक 500 करोड़ रु0 का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है । इस विविधीकरण के साथ, हिल एकमात्र केन्‍द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम बन गया है जिसके पास कृषक समुदाय के लिए सभी तीन प्रमुख कृषि इनपुट हैं । यह भारत में कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए सरकारी सहायता प्राप्त योजनाओं की सफलता के लिए सुनिश्चित गुणवत्ता वाले कृषि आदान अर्थात बीज, उर्वरक और कीटनाशक प्रदान करके हिल एक प्रमुख भाग बन गया ।

हिल ने विभिन्‍न श्रेणियों के फर्टिलाइज़र्स अपने अखिल भारतीय स्‍तर पर विपणन नेटवर्क के माध्‍यम से कृषक समुदाय को आपूर्ति किए जाने हेतु साथी सार्वजनिक क्षेत्र के उर्वरक विनिर्माताओं जैसे नेशनल फर्टिलाइज़र्स लिमिटेड (एन.एफ.एल), राष्‍ट्रीय केमिकल्‍स एण्‍ड फर्टिलाइज़र्स लिमिटेड(आर.सी.एफ.एल.), फर्टिलाइज़र्स और केमिकल्‍स ट्रावनकोर (एफ.ए.सी.टी.) तथा इंडियन फारमर्स फर्टिलाइज़र्स कॉपरेटिव लिमिटेड (इफको), कृषक भारती कॉपरेटिव लिमिटेड (कृभको) जैसे सहकारियों और विभिन्‍न एस.एस.पी. विनिर्माणन यूनिटों के साथ समझौते का ज्ञापन/अनुबंध पर हस्‍ताक्षर किए हैं ।

 

            

1. नैनो उर्वरक

2. तरल उर्वरक