विनिर्माणन यूनिटें

रसायनी, महाराष्ट्र
पता संबंधित अधिकारी
हिल (इंडिया) लिमिटेड,

श्री डी.डी. सोनवानी

रसायनी, जिला रायगढ़, यूनिट प्रमुख
महाराष्‍ट्र- 410207 फोन: 02192-250391
  फैक्स : 02192-250392
  ई-मेल : uhrasayani@hil.gov.in

यह ईकाई वर्ष 1980 में मैलाथियॉन तकनीकी और इसके फार्मुलेशन के लिए स्‍थापित की गई । बाद में वर्ष 1983 में डी डी टी संयत्र लगाया गया । बुटाक्‍लोर, मोनोक्रोटोफॉस तकनीकी और इनका फार्मुलेशन संयंत्र वर्ष 1987-88 में लगाया गया । मोनोक्रोटोफॉस संयत्र को मोनोक्रोटोफॉस तथा डी डी वी पी तकनीकी के निर्माण के लिए बहुउद्देशीय संयत्र के रूप में बदला गया । भविष्‍य में मौजुदा संयंत्रों को रिट्रोफिटिंग द्वारा ग्‍लाइफोसेट तकनीकी तथा इमिडाक्लोरपिड तकनीकी संयत्र लगाने की योजना है । ।

यह यूनिट आई एस ओ 9001-2000, आई एस ओ 14001-2004 और ओ एच एस ए एस – 18001 द्वारा प्रमाणित है ।
रसायनी यूनिट में निर्मित उत्‍पाद
तकनीकी/ क्षमता
फा‍र्मूलेशन/ क्षमता (ट्रेड का नाम)
डीडीटी तकनीकी 5000 टीपीए डीडीटी 50% डब्‍ल्‍यू डी पी*/ डी डी टी 75%डब्‍ल्‍यू पी** 10,000
टी पी ए (हिलडिट 50%डब्‍ल्‍यू डी पी)
मैलाथि‍यॉन तकनीकी 1800 टी पी ए मैलाथियॉन 25% डब्‍ल्‍यू डी पी 3200 टी पी ए
बुटाक्‍लोर तकनीकी 500 टी पी ए
(हिलआल्‍फा 10% ई सी)
बुटाक्‍लोर 50% ई सी 910 कि.ली.प्रतिवर्ष
(हिटाक्‍लोर 50% ई सी)
मोनोक्रोटोफॉस तकनीकी : 300 टी पी ए
डी डी वी पी तकनीकी : आई एस ओ
टी पी ए
मोनोक्रोटोफॉस 36% एस एल 250 कि.ली.
(हिलक्रॉन 36% एस एल)
  डी डी वी पी 76% ई सी
(हिलवॉस 76% ई सी)
  ईथियॉन 50% ई सी
(हिलमाइट 50% ई सी)
  ट्राईजोफॉस 40%ई सी
(हिलजोफॉस 40% ई सी)

एन ए एम पी (एन वी बी डी सी पी)
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के लिए
निर्यात के लिए

पर्यावर्णीय नीति

हम एक पर्यावरण अनुकूल तरीके से गतिविधियों/ उत्‍पादों और कार्यस्‍थल पर स्थितियों का प्रबंध करते हैं, ताकि उनका पर्यावरण प्रभाव एक व्‍यवहार्य न्‍यूनतम हद तक हो और हमारे कर्मचारी तथा इच्‍छुक पार्टियां किसी भी बड़ी घटना/दुघर्टना होने से सुरक्षित रहें । हम अपने पर्यावर्णीय प्रदर्शन में लगातार सुधार करने तथा परिचालन के सभी क्षेत्रों में प्रतिकूल पर्यावर्णीय प्रभावों के जोरदार रोकथाम के लिए प्रतिबद्ध हैं ।

वि‍शेषत: हमें हासिल करना है,

सभी कर्मचारियों और संबंधित ठेकेदारों को पर्यावर्णीय पहलूओं और आपात स्थिति से निपटने के लिए जागरूकता प्रदान करना ।

प्रक्रिया और माल को एक स्‍थान से दूसरे स्‍थान पर ले जाने के दौरान होने वाले नुकसान को रोक कर संसाधनों के ईष्‍टतम उपयोग में सुधार करना ।

संबंधित कानून और पर्यावरण का पालन करना ।

अधिक शोर/खतरनाक रसायनों का धुंआ/ भाप नियंत्रण करके व्‍यावसायिक तंदुरुस्‍ती को सक्रिय रुप से उन्‍नत करना ।

निर्माण/संबंधित गतिविधियों से और हवा, पानी और मिट्टी प्रदूषण को कम करना/रोकना तथा ऐसी प्रक्रिया और भंडारण की एसी किसी भी स्थिति को रोकना , जो दुर्घटना का कारण बने ।

नियमित ऑडिट और प्रबन्‍धन समीक्षाओं द्वारा पर्यावरण प्रबन्‍धन प्रणाली की प्रभावशीलता का मूल्‍यांकन ।

गुणवत्‍ता नीति

हिन्‍दुतान इन्‍सैक्टिसाइड्स लिमिटेड, रसायनी ग्राहकों की संपूर्ण संतुष्टि सुनिश्चित करने हेतु गुणवत्ता कीटनाशक प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

हमारी प्रतिबद्धता पूरी करने के लिए हम करेंगे :

1.परिचालन के सभी चरणों में गुणवत्ता मानकों का पालन करना ।

2.प्रणालियों और प्रक्रियाओं में लगातार सुधार ।

3.समय पर उत्पादों को पहुंचाना ।

4.उत्पादकता, सुरक्षा और पर्यावरण प्रदर्शन में वृद्धि ।