एल.एल.आई.एन.

 

लंबे समय तक चलने वाली कीटनाशक युक्त मच्‍छरदानी (एल.एल.आई.एन.)

 

कंपनी ने संयुक्त राष्‍ट्र औद्योगिक विकास संगठन (यूनिडो) के सह-वित्तपोषण के साथ ‘’डी.डी.टी. के विकल्‍प के रूप में गैर-पी.ओ.पी. के विकास और संवर्धन’’ परियोजना के अंतर्गत विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा संस्‍तुत एक अन्‍य अत्‍यधिक महत्‍वपूर्ण वेक्‍टर नियंत्रण अंत:क्षेप – लंबे समय तक चलने वाली कीटनाशक युक्त मच्‍छरदानी (एल.एल.आई.एन.) – ‘’हिलनेट’’ का शुभारंभ किया । हिलनेट का निर्माण विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के मानकों के अनुसार डब्‍ल्‍यू.एच.ओ.पी.ई.एस./पी.क्‍यू.टी. अनुमोदित कीटनाशक अल्‍फासाइपरमेथ्रिन के साथ नेट के थ्रेड्स में मिलाकर किया जाता है ।

हिलनेट की विशेषता

  1. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की विशिष्‍टता 454+33एल.एन. (मार्च 2016 – ‘’अल्‍फासाइपरमेथ्रिन लंबे समय तक (फिलामेंट में मिश्रित) कीटनाशक युक्त मच्‍छरदानी’’ को पूरा करती है ।
  2. 0.667% डब्‍ल्‍यू.डब्‍ल्‍यू. (+/– 25%) की अल्‍फासाइपरमेथ्रिन
  3. पॉलिएथिलीन से निर्मित (आई.एस.ओ. 1833: 1977 संघटक)
  4. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की विशिष्‍टता 454/टी.सी. (अप्रैल 2006) की अपेक्षाओं के साथ अनुपालन में +100 डिनायर मोनोफिलामेंट यार्न (आई.एस.ओ. 8388: 1998) मिश्रित तकनीकी श्रेणी अल्‍फासाइपरमेथ्रिन
  5. ए +50 छिद्र प्रति इंच के साथ वॉर्प-निट फैब्रिक निर्माण
  6. आई.एस.ओ. 13938 (1999) के अनुसार जांच करने पर 350 कि.पास्‍कल. की औसत न्‍यूनतम फटने का बल