किसान सेवा केंद्र

हिल कृषि रसायन के क्षेत्र में अपनी स्‍वयं की विनिर्माणन यूनिटों वाला एकमात्र सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जो उचित मूल्य पर गुणवत्तावान उत्पादों की आपूर्ति के लिए कृषक समुदाय के बीच लोकप्रिय है । कंपनी के उत्‍पादों का विपणन 1500 डीलरों से अधिक के एक सशक्त विपणन नेटवर्क के माध्‍यम से किया जाता है । कंपनी कृषक समुदाय की आवश्‍यकताओं को अधिक प्रभावी और सक्षम ढंग से पूरा करने के लिए देश के 115 महत्‍वकांक्षी जिलों में हिल किसान समाधान केन्‍द्र - हिल वन स्‍टॉप शॉप खोलने की योजना बना रही है ।

इस उद्देश्‍य पंजीकृत किसानों की फसल, गुणवत्ता, उत्पादकता और आय के बारे में ज्ञान जागरूकता में सुधार करना है ताकि उनकी फसल का पूर्ण रूप से समाधान प्रदान किया जा सके । किसान समाधान केन्‍द्र फसल समाधान और प्रबंधन, कृषि व्यवसाय के अवसर, कीटनाशकों के सुरक्षित और विवेकपूर्ण उपयोग पर प्रशिक्षण, किसानों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को बढ़ाने के लिए किसानों को सब्सिडी योजनाएँ और अन्य कल्याणकारी योजनाएँ आदि के लिए जागरूकता और केंद्र और राज्य सरकार का लाभ उठाने के लिए मार्गदर्शन पर सलाहकार सेवाएं भी प्रदान करेगा ।

हिल किसान समाधान केन्‍द्र के उद्देश्‍य:

  1. किसानों के बीच हिल के उत्पादों के लिए ब्रांड इक्विटी बनाने, बनाए रखने और बढ़ाने के लिए ।
  2. किसानों की विस्तृत श्रृंखला के साथ बाध्यकारी संबंध बनाने, बनाए रखने और बढ़ाने के लिए ।
  3. किसानों को नवीनतम और नवप्रवर्तन कृषि तकनीकों और प्रथाओं के संबंध में जागरूक, शिक्षित, प्रशिक्षित और प्रदर्शित करना ।
  4. जीवन स्तर का संवर्धन और किसानों की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को ऊपर उठाना ।
  5. सीखने को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय और राज्य कृषि विश्वविद्यालयों, केवीकेएस और शीर्ष अनुसंधान संस्थानों के वैज्ञानिक कृषि केंद्रों के लिए किसानों के प्रदर्शन की सुविधा के लिए ।
  6. क्षेत्र भ्रमण आयोजित करके अन्य क्षेत्रों के किसानों द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम कृषि पद्धतियों से किसानों को परिचित कराना ।
  7. किसानों को उपज और आय अधिकतम करने के लिए तकनीकी और सलाहकार कृषि सेवाएं प्रदान करना ।
  8. कीटों के हमलों, जलवायु परिस्थितियों, मौसम पूर्वानुमान आदि पर जानकारी प्रदान करना ।
  9. कृषि संकट को दूर करने के लिए पूर्व योजना, सावधानी और खेत में जोखिम प्रबंधन के लिए अग्रिम जानकारी प्रदान करना ।
  10. क्षेत्र में ब्रांड प्रवक्ताओं की एक टीम बनाना।
  11. किसानों की फसल और कृषि व्यवसाय से संबंधित प्रश्नों के समाधान के लिए टोल फ्री कॉल सेंटर चलाना

 

क्र.सं

राज्‍य

किसान समाधान केन्‍द्रों की संख्‍या

संलग्‍न किसान

1

गुजरात

3

कुल 5630 संलग्‍न किसान

2

पश्चिम बंगाल

5

3

ओडि़शा

4

4

बिहार

1

5

जम्‍मू एवं कश्‍मीर

5

6

पंजाब एवं राजस्‍थान

10

7

कर्नाटक

3

8

आंध्र प्रदेश

4

9

तमिलनाडु

15

 

कुल

50