हिलजिम

सामान्य नाम : कार्बेन्डाजिम
क्रिया : फंगसनाशी
क्रिया प्रणाली : सुरक्षात्मक और रोगनाशक क्रिया के साथ सर्वांगी फंगसनाशी
प्रयोग : कपास, धान, सब्जियाँ, तेलहन, फलों की फसल जैसी विभिन्न फसलों के विनाश, धब्बे, आवरण सडन, चूर्णमय फफूँदी, मुरझाना आदि जैसे विभिन्न पादप रोगों का नियंत्रण करना इसका प्रयोग बीज उपचार के लिए भी किया जाता है । इसका प्रयोग सेब और नाशपाती फल के पकने के बाद संग्रहण फफूंद को नियंत्रण करने के लिए फलों के निमज्जन के लिए भी किया जा सकता है ।
पैकिंग माप : 100 ग्राम, 500 ग्राम, 1.0 कि०ग्रा० लैमिनेटिड पाउच पैक