हिलहन्टर

सामान्य नाम : कलोरपायरिफॉस + साइप्रमेथ्रिन
क्रिया : कीटनाशी
क्रिया प्रणाली : संस्पर्श, उदर तथा श्‍वास क्रिया सहित गैर सर्वागी कीटनाशी
प्रयोग : कपास, धान, सब्जियाँ, गन्ना, दालें, मूँगफली, सोयाबीन, फल फसलें, चाय इत्यादि जैसी फसलों की बडी मात्रा में कपास गोलक षलभ, बेधक, लीफ माइनर, पत्‍ता रहित करने वाली (डिफोलिएटिंग) इल्लियाँ, चूसने वाले कीटों, दीमकों इत्यादि को नियंत्रित करना।
पैकिंग माप : 100 मि.लीटर, 250 मि.लीटर, 1.0 लीटर, 5.0 लीटर एचडीपीई के डिब्बों में उपलब्ध ।